पीएम मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी 430 सांसदों से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी 430 सांसदों से मुलाकात करेंगे. वे 31 जुलाई से दस अगस्त तक अलग-अलग समूहों में सांसदों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी 31 जुलाई को बैठकों की शुरुआत करते हुए शाम साढ़े छह बजे उत्तर प्रदेश के सांसदों से मिलेंगे. वे पश्चिम यूपी, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड के सांसदों से मुलाकात करेंगे. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. बैठक की मेजबानी संजीव बालियान और बीएल वर्मा करेंगे.
प्रधानमंत्री पश्चिमी यूपी के 42 सांसदों से मिलेंगे. वे उसी दिन शाम साढ़े सात बजे पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसदों से मिलेंगे. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हिस्सा लेंगे. इसकी मेजबानी धर्मेंद्र प्रधान और शांतनु ठाकुर करेंगे. इसमें 41 सांसद मौजूद रहेंगे.
दो अगस्त को शाम साढ़े छह बजे उत्तर प्रदेश के काशी, गोरखपुर और अवध की बैठक होगी. इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. मंत्री अनुप्रिया पटेल और महेंद्र नाथ पांडे बैठक की मेजबानी करेंगे. इसमें 48 सांसद मौजूद रहेंगे.