दिल्ली समेत उत्तर भारत में जल्द ही ठंड देगी दस्तक
नई दिल्ली: आधा अक्टूबर का महीना बीत चुका है। इसी के साथ राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का एहसास भी होने लगा है। सुबह और शाम को तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। रात को हल्का कोहरा भी देखने को मिला रहा है। वहीं अब भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। IMD से मिली जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर से बारिश की संभावना है।
मध्य भारत के भी कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद
आईएमडी के अनुसार, एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में व्यापक बारिश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद है। आईएमडी ने कहा कि अगले चार दिनों में उत्तर पश्चिम के साथ-साथ मध्य भारत के कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत, अगले 24 घंटों में मध्य पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र में एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है।