दिल्ली-एनसीआर में दिखने लगा ठंड का असर
नई दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह के वक्त उठकर वॉक पर जाने वालों के लिए अब गर्म कपड़े जरूरी हो गए हैं। रात के दौरान पंखों के रफ्तार कम करने पड़ रहे हैं। वहीं अब चादर का भी इस्तेमाल करना पड़ रहा है। लेकिन दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है और गर्मी जमकर पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक थोड़ी गर्मी पड़ेगी। लेकिन शाम के दौरान और सुबह के दौरान मौसम सुहाना बना रहेगा। बता दें कि आगामी 7 दिनों तक दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी। हालांकि दोपहर के दौरान लोगों को हल्की गर्मी जरूर महसूस होगी।