दक्षिण चीन सागर में विवादित स्थल पर चीन द्वारा लगाए गए अवरोधकों को फिलीपींस तटरक्षकों ने हटाया
China-Philippines: चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। दक्षिण चीन सागर के इलाके में अपने दबदबे को बनाए रखने के लिए वह छोटे देशों पर अपना रौब झाड़ता है। चीन की ऐसी ही हरकतों से साउथ चाइना सी के इलाके के कई देश परेशान हैं। इन्हीं देशों में से एक फिलीपींस भी चीन के दबदबे से काफी परेशान है। चीन नेविवादित जलक्षेत्र में अवरोधक लगा दिए, जिसे फिलीपींस ने ने हटा दिए हैं। इसी बीच फिलीपींस के राष्ट्रपति ने चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दक्षिण चीन सागर में विवादित स्थल पर चीन द्वारा लगाए गए अवरोधकों को फिलीपींस के तटरक्षकों द्वारा हटाए जाने के बाद देश के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका देश, चीन से झगड़ा नहीं चाहता, लेकिन वह मजबूती से अपने जलक्षेत्र की रक्षा करेंगे। यह पहली बार है जब फिलीपींस के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से चीन के खिलाफ आवाज उठाई है। चीन ने ‘स्कारबोरो शोल’ (रेतीले और चट्टानों से घिरे समुद्री क्षेत्र, जहां प्रचुर मात्रा में मछलियां पाई जाती हैं) के शुरुआती भाग में 300 मीटर (980 फुट) लंबा अवरोधक लगाया था, जिसे मार्कोस के आदेश के बाद हटा दिया गया।