तुर्की पर हुए आत्मघाती हमले के बाद तुर्की ने किया पलटवार, इराक पर बरसाए बम
Turkey News: तुर्की की राजधानी अंकारा में जोरदार आत्मघाती हमले की घटना में एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस भयावह घटना से अंकारा में हड़कंप मच गया था। इस घटना के बाद तुर्की ने जोरदार पलटवार किया है और इराक पर जवाबी कार्रवाई की है। तुर्की की वायुसेना ने इराक स्थित कुर्द लड़ाकों के कई ठिकानों पर बमबारी की है। इस बमबारी में कई कुर्द लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है।
दरअसल, कुर्द विद्राहियों के संगठन ने ही अंकारा में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी। तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री ने वायुसेना की कार्रवाई की पुष्टि की है। साथ ही कहा कि आतंकियों के मारे जाने तक लड़ाई जारी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्की की एयरफोर्स ने कुर्द की वायुसेना ने कुर्द विद्राहियों के उत्तरी इराक स्थित 20 ठिकानों को तबाह कर दिया। इनमें कई गुफाएं, बंकर, शेल्टर होम और गोदाम शामिल हैं। ये सभी ठिकाने कुर्द विद्रोही संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके के बताए जा रहे हैं। तुर्की ने दावा किया है कि उनकी वायुसेना की बमबारी में कई कुर्द लड़ाके मारे गए हैं। गृह मंत्री अली यारलीकाया ने बताया कि रविवार को अंकारा स्थित गृह मंत्रालय की इमारत के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। इस घटना में दो पुलिसवाले घायल हो गए थे।