ड्यूक बॉल से होगा WTC फाइनल
भारतीय टीम को 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. यह टेस्ट मैच ड्यूक बॉल से खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपने घर में एसजी बॉल से खेलने की आदी है.
रिवर्स स्विंग के मामले में कूकाबुरा और SG बॉल थोड़ी अलग हैं. दोनों गेंदों से 50 ओवर के आसपास रिवर्स स्विंग मिली शुरू होती हैं. बात करें एसजी बॉल की,तो ये भारत में ही बनती है. इसकी सिलाई भी ड्यूक की तरह हाथ से की जाती है. इस गेंद की सीम उभरी हुई होती है. इस गेंद से तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है.