गरियाबंद : जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का हुआ शानदार आयोजन
गरियाबंद के गांधी मैदान और क्रीड़ा परिसर में आज जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। छत्तीसगढ़ के 16 पारंपरिक खेल विधाओं में 1600 से अधिक खिलाड़ियों ने जोश और जुनून के साथ दमखम दिखाए। इनमें से 1036 खिलाड़ियों ने विजय हासिल की। इनमें 513 महिलाएं और 523 पुरूष शामिल है। प्रतियोगिता के दौरान हर वर्ग के खिलाड़ियों में गजब का उत्साह दिखा। खिलाड़ियों ने बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ जैसे 16 पारंपरिक खेलों में उमंग के साथ भाग लिए। समापन समारोह में राजिम क्षेत्र के विधायक श्री अमितेश शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, खेल भावना के विकास तथा प्राचीन संस्कृति के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी उम्र वर्ग के महिला पुरुष प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पुरस्कार जीतकर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम श्री भूपेंद्र साहू, उप संचालक पंचायत श्रीमती पदमिनी हरदेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और भारी संख्या में गणमान्य नागरिक और खिलाड़ी गण मौजूद रहे। इससे पहले आज सुबह कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की मौजूदगी में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता 0 से 18 वर्ष महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ और गेड़ी दौड़ से शुरू हुआ। कलेक्टर ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।