कोहली-राहुल ने दिलाई टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 की पहली जीत
India vs Australia: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 200 रनों का टारगेट दिया। जिसे टीम इंडिया ने बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया। केएल राहुल और विराट कोहली ने बड़ी पारियां खेली। इन खिलाड़ियों की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही। स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया को जल्दी ऑल आउट करने में अहम भूमिका अदा की थी।
भारत ने हासिल की जीत
200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में ही ईशान किशन जीरो पर आउट हो गए। उनका वर्ल्ड कप में ये डेब्यू मैच था। इसके बाद दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने किया। इस ओवर में उन्होंने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई और टीम इंडिया ने 4 रनों के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इससे भारतीय टीम संकट में फंसी हुई दिखाई दे रही थी। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रनों की साझेदारी की। इन दोनों की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही। कोहली ने 85 रन बनाए। लेकिन वह अपने शतक से चूक गए। राहुल ने 97 रन बनाए। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से इन दोनों ने सबसे बड़ी साझेदारी की है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैच की शुरुआत में गेंदबाजों ने जरूर प्रभावित किया था, लेकिन एक बार विराट कोहली और केएल राहुल के सेट होने के बाद मैच ऑस्ट्रेलिया से दूर चला गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वहीं मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट हासिल किया।