कोहली और नवीन उल हक मैच में गले मिलते हुए दिखाई दिए, दोनों ने भुलाई दुश्मनी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने भारत को जीतने के लिए 273 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया है। इसके अलावा मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक आपस में गले मिलते हुए दिखाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपस में गले मिले विराट-नवीन
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक अलग ही नजारा को देखने को मिला। जब नवीन उल हक और विराट कोहली आपस में बात करते हुए नजर आए। नवीन भारतीय बल्लेबाज विराट के पास आते हैं और हंसते हुए कुछ कहते हैं। इस पर विराट भी मुस्करा देते हैं और उनके कंधे पर हाथ रख देते हैं। दोनों गले मिलते हुए भी दिखाई देते हैं। मैच के बीच में विराट ने स्टेडियम में बैठे फैंस से नवीन को ट्रोल करने से मना किया।