एशिया कप के पहले दो मैच नहीं खेलेगा टीम इंडिया का यह खिलाड़ी
एशिया कप 2023 की शुरुआत होने में 24 घंटे का समय बाकी है और उससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे एशिया कप की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि, टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल पहले दो मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, सेलेक्शन के दौरान ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उनकी इंजरी की बात को बताया था। अब राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि वह दो मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान और 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ अपने दो लीग मैच खेलेगी।