एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, 25 गोल्ड के साथ जीता 100 पदक
चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत के एथलीटों ने अपने वादे को पूरा करते हुए पदकों के आंकड़े का शतक पूरा करने में कामयाबी हासिल की। भारत ने अब तक हुए एशियाई खेलों में इस बार सबसे ज्यादा एथलीट भेजे थे, जिनकी कुल संख्या 655 थी। भारत ने अपनी शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए रोइंग के इवेंट से अपने मेडल का खाता खोला था। इसके बाद शूटिंग के विभिन्न इवेंट्स में भारत ने कई मेडल अपने नाम किया। वहीं देश ने अपने पदकों का शतक गोल्ड मेडल के साथ पूरा किया जो महिला कबड्डी के इवेंट में आया।
भारत ने 19वें एशियाई खेलों में अब तक 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। भारत ने एथलेटिक्स, एथलेटिक्स आर्चरी और स्क्वैश के इवेंट्स में सर्वाधिक मेडल अपने नाम किए हैं। हॉकी के पुरुष इवेंट में भी भारत ने लंबे समय के बाद एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। भारत ने इससे पहले साल 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जब कुल 70 मेडल देश ने जीते थे। इसमें 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।