एमपी विधानसभा चुनाव के टिकटों के लिए कांग्रेस का मंथन जारी
भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनावी जंग का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार प्रदेश में एक ही चरण में मतदान 17 नवंबर को होगा और इसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं। ऐसे में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 115+ सीट चाहिए। राज्य में कुल 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 239 वोटर हैं।
इन 230 सीटों के लिए कांग्रेस ने अभी एक भी सीट का उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। उम्मीदवारों के नाम को लेकर अभी भी मंथन जारी है। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को एमपी की चुनावी रणनीति में मंथन किया जाएगा। यहाँ पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक के बाद 15 अक्टूबर रविवार को कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है। इसमें 130 से 140 सीटों के उम्मीदवारों के नाम होने की संभावना है।