एक डच रिसर्चर ने किया दावा, पाकिस्तान में तेज गति का भूकंप आने की संभावना
हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में तेज गति का भूकंप आने की संभावना है। ये दावा एक डच रिसर्चर ने किया है। इस दावे के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। डच रिसर्चर ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में दावा किया कि पाकिस्तान और उसके आसपास के हिस्सों में काफी मजबूत वायुमंडलीय उतार-चढ़ाव देखा गया जो “आने वाले तीव्र भूकंप का संकेत” हो सकता है। इसके बाद से ही पड़ोसी देश पाकिस्तान में डर का महौल व्याप्त हो गया है। वहीं, पाकिस्तान की नेशनल सुनामी सेंटर ने इसे गलत बताया है।
लोगों के बीच चिंता
दरअसल, नीदरलैंड स्थित एक रिसर्च इंस्ट्यूट की सोशल मीडिया पोस्ट ने आने वाले दिनों में पाकिस्तान में संभावित शक्तिशाली भूकंप की अटकलों को तूल दे दिया है। बता दें कि सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (एसएसजीईओएस) के एक रिसर्चर ने कहा कि पाकिस्तान और उसके आसपास के हिस्सों में काफी मजबूत वायुमंडलीय उतार-चढ़ाव देखा गया जो “आने वाले तीव्र भूकंप के झटके का संकेत” हो सकता है। इन उतार-चढ़ावों ने लोगों के बीच रुचि और चिंता पैदा कर दी है।