इतिहास में पहली बार आर्मी चीफ विहीन हुई अमेरिका की सेना
रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन-ताईवान में तनाव के चलते अमेरिका के लिए वैश्विक हालात से निपटना बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। रूस और चीन से उपजी ऐसी दुश्मनी के बीच इतिहास में पहली बार अमेरिका की सेना आर्मी चीफ विहीन हो गई है। इससे पेंटागान में चिंता छा गई है। अमेरिका की जल और थल सेना के पास ऐसे वक्त में कोई प्रमुख नहीं है, जब चीन और रूस उसके खिलाफ हर मौके की तलाश में हैं। ऐसे में लंबे समय तक यदि कोई अमेरिकी सेना का प्रमुख नियुक्त नहीं किया गया तो सिर्फ यूएसए की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी खतरा है। इन खतरों से अमेरिका भी वाकिफ है। इसीलिए अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अमेरिका सेना के प्रमुख का पद खाली होने पर देश और और दुनिया की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है।
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को सेना प्रमुख के पद छोड़ने के मद्देनजर आगाह किया कि सेना की तैयारी और कर्मियों को जोड़े रखने की उसकी क्षमता खतरे में है। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख के पद छोड़ने के बाद अमेरिकी इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब दो जमीनी सशस्त्र बलों (सेना और मरीन) के पास सीनेट द्वारा नियुक्त प्रमुख नहीं है। ज्वाइंट बेस मायर-हेंडरसन हॉल में आयोजित एक समारोह में ऑस्टिन ने कहा कि सशस्त्र सेवाओं के नये प्रमुखों के नाम की पुष्टि करने में सदन की विफलता बलों के लिए हानिकारक है और दुनियाभर में हमारे सहयोगियों एवं भागीदारों के साथ संबंधों को प्रभावित कर सकती है।