इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया हमला
सीरिया की राजधानी दमिश्क के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई हमले की खबर है। इज़राइल ने दमिश्क और अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर एक साथ हवाई हमले किए, यह हमले करके यहां से आने वाली ईरानी उड़ानों को रोक दिया गया। इन उड़ानों में इजराइल की सीमाओं पर ईरान के प्रतिनिधियों के लिए तस्करी किए गए हथियार लाए जा रहे थे।
इजराइल द्वारा दमिश्क एयरपोर्ट पर किए गए हमलों का मकसद ईरान से इराक तक आतंकवादियों और हथियारों ले जाए जाने की कोशिश को रोकना था। दमिश्क में ईरानी ठिकानों पर इजरायली हमलों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने सीरिया में अपनी सेनाओं को तैनात किया है और सैन्य सामान को पहुंचाया है। यहीं से हमास जैसे आतंकवादियों तक सामान पहुंचता है। यही कारण है कि इजराइल ने दमिश्क एयरपोर्ट पर ताजा हमले किए हैं।