इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बनने से केवल 3 कदम दूर हिटमैन
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। । ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। ग्राउंड छोटा होने के कारण इस मैदान पर चौके-छक्के लगाना भी आसान होता है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के रूप में अपनी पहचान बना चुके कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली है। रोहित एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की कगार पर खड़े हैं।
बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर कप्तान रोहित
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बनने से केवल 3 कदम दूर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल टॉप पर हैं। गेल ने 483 मैचों (तीनों फॉर्मेट में मिलाकर) में अभी तक 553 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में रोहित 551 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में अगर वह अफगानिस्तान के खिलाफ तीन छक्के जड़ते हैं तो गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 553 छक्के
2. रोहित शर्मा (भारत) – 551 छक्के
3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 476 छक्के
4. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) – 398 छक्के
5. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 383 छक्के