अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मिले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर
भारत और कनाडा विवाद के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने आज वाशिंगटन डी.सी. में भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की। ब्लिंकन और विदेश मंत्री जयशंकर के बीच भारत की जी20 अध्यक्षता के प्रमुख परिणामों और भारत-मध्य के निर्माण सहित पूर्वी-यूरोप आर्थिक गलियारा और इसकी पारदर्शी, टिकाऊ और उच्च-मानक बुनियादी ढांचा निवेश उत्पन्न करने की क्षमता को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई। यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब कनाडा में एक खालिस्तानी अलगाववादी व आतंकी निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तना-तनी चल रही है।
बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर -तरीकों पर चर्चा की। विदेश विभाग में इस भेंटवार्ता से पहले ब्लिंकन के साथ मीडिया के सामने जयशंकर ने कहा, ‘‘यहां आकर अच्छा लगा। जी20 सम्मेलन के लिए सभी तरह की सहयोग के लिए अमेरिका को धन्यवाद।’’ ब्लिंकन ने कहा कि जी20 और न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र समेत पिछले कुछ सप्ताह में विभिन्न मौकों पर उनकी अच्छी चर्चा रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष के साथ चर्चा को लेकर आशान्वित हैं।