अमेरिका ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

0
U.S. Federal Reserve Chair Powell holds news conference after Fed announced quarter point interest rate hike in Washington

U.S. Federal Reserve Chair Jerome Powell addresses reporters after the Fed raised its target interest rate by a quarter of a percentage point, during a news conference at the Federal Reserve Building in Washington, U.S., February 1, 2023. REUTERS/Jonathan Ernst

बुधवार देर रात अपने फैसले में यूएस फेड ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही ब्याज दर बढ़कर 5.25% से 5.5% हो गया है। अमेरिका में बढ़ रही महंगाई पर काबू करने के लिए यूएस फेड ने लगातार 11वीं बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इसके चलते ब्याज दर 2001 के बाद रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के इस फैसले का असर आज दुनिया भर के शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है। फेड के फैसले के बाद डाउ जोंस में भी हलचल देखने को मिली। आइए जानते हैं कि फेड के इस फैसले का भारतीय बाजार पर क्या असर हो सकते हैं।

आमतौर पर जब भी फेड ब्याज दर में बढ़ोतरी करता है तो विदेशी निवेशक अपना पैसा भारत समेत अन्य देश से निकालकर अमेरिका में लगाते हैं। इससे घरेलू मार्केट में बिकवाली देखने को मिलती है। सामान्य तौर पर भारत में भी आज बिकवाली देखने को मिलनी चाहिए, लेकिन कल अपने फैसले में फेड ने जो बात कही वह विदेशी निवेशकों के लिए अमेरिका में एक नाउम्मीदी दिखाती है। अमेरिकी बैंक ने कहा था कि आगे वह ब्याज दर में कटौती कर सकता है। इससे भविष्य में विदेशी निवेशकों को अधिक रिटर्न मिलने की उम्मीद कम हो गई है। ऐसे में FIIs भारत में पैसा निवेश कर सकते हैं। इस समय भारतीय बाजार में विदेशी निवेश बढ़ने के चलते रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। उन्होंने ये भी कहा कि आज एक नया हाई देखने को भी मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।