अभिनेत्री सुष्मिता सेन की धमाकेदार वेब सीरीज ‘ताली’ का ट्रेलर रिलीज
अभिनेत्री सुष्मिता सेन की धमाकेदार सीरीज ‘ताली’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर के सामने आते ही सुष्मिता का गौरी सावंत का किरदार सोशल मीडिया पर छा गया है। इस सीरीज में वह एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगी। उनकी ‘ताली’ की गूंज पूरे ट्रेलर में गूंज रही है। ट्रेलर में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की जिंदगी और उनके संघर्ष को दिखाती नजर आ रही हैं।
ट्रेलर ने जीता फैंस का दिल
‘ताली’ का ट्रेलर सुष्मिता सेन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस का लुक और तेवर देखकर आप भी इंप्रेस हो जाएंगे। ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘गौरी आ गई है, अपना स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता की कहानी लेकर। #ताली – बजाए!’ इस ट्रेलर में ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का संघर्ष देख आपकी आंखें नम हो जाएंगी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सुष्मिता से गौरी के किरदार में समाज से अपने हक के लिए लड़ती है। वेब सीरीज ‘ताली’ में देखने को मिलता है कि कैसे गौरी समाज से लड़कर वह अपनी पहचान सोशल वर्कर के रूप में बनाती हैं। सीरीज में एक्ट्रेस का पावरफुल अंदाज दिखाया गया है।