हैदराबाद और सिकंदराबाद डिवीजन में रद्द हुई ट्रेनें
Indian Railways: रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है। रेलवे की मदद से हर रोज लाखों यात्री सफ़र करते हैं। हजारों टन सामान इधर से उधर पहुंचाया जाता है। आप कल्पना कीजिये कि अगर रेल एक दिन के लिए काम करना बंद कर दे तो क्या होगा? पूरा देश थम जाएगा। सड़कों पर गाड़ियों की भरमार हो जाएगी लेकिन तब भी हालात भयानक ही होंगे।
हैदराबाद और सिकंदराबाद डिवीजन में रद्द हुई ट्रेनें
वैसे तो भारतीय रेलवे साल के 365 दिन काम करती है, लेकिन कई बार रखरखाव और सुधार कार्यों के लिए कई स्थानों पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया जाता है। इस प्रक्रिया में एक निश्चित रूट पर कुछ दिनों के लिए ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया जाता है। इसी क्रम में दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने ढांचागत रखरखाव कार्यों के कारण हैदराबाद और सिकंदराबाद डिवीजनों में 20 ट्रेनों और 22 एमएमटीएस ट्रेनों को एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया है। एससीआर ने घोषणा की कि 14 अगस्त से 20 अगस्त तक 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी।