रोहित-विराट के बिना टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने किया निराश
यह साल है वनडे वर्ल्ड कप का, यानी क्रिकेट के असली महाकुंभ का। फिर जब यह मेगा इवेंट भारत में हो जहां क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है, तो भारतीय फैंस की उम्मीदें और बढ़ जाती हैं। ऐसे में जहां क्रिकेट फैंस टीम इंडिया से उम्मीदें लगाए बैठे हैं तो टीम इंडिया का मैनेजमेंट दिन-प्रतिदिन फैंस को निराश करता जा रहा है। वर्ल्ड कप शुरू होने में तकरीबन दो महीने का समय शेष रह गया है। अभी तक टीम की प्लेइंग 11 को लेकर फाइनल रोडमैप तैयार नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं अभी तक यह भी नहीं तय है कि कौन सा बल्लेबाज कौन सी पोजीशन पर खेलेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अब पोल खुल गई है।
खास बात यह रही कि इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से कई एक्सपेरीमेंट किए जा रहे हैं। दूसरे वनडे में तो टीम इंडिया अपने दो प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरी। इस मैच में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई। इस सीरीज के पहले वनडे में भी टीम इंडिया ने 115 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए ही पांच विकेट खो दिए थे। उस मैच में भी रोहित शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उसके अलावा विराट कोहली भी बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। फिर दूसरे वनडे में विराट और रोहित के बिना पूरी टीम 181 रनों पर ही सिमट गई। सबसे बड़ी बात यह रही कि यह हाल उस टीम के खिलाफ हुआ जो वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाई। भले गेंदबाजों की दम पर आप जीत भी जाते हैं तो भी आपकी बल्लेबाजी के लिए यह सवालिया निशान जरूर लगाएगा। उसके बाद अब वर्ल्ड कप की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं।