भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला आज डबलिन में खेला जाएगा
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को डबलिन के द विलेज ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। टीम इंडिया इस सीरीज के साथ टी20 में जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 3-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन आयरिश टीम के खिलाफ वे काफी मजबूत हैं।
आयरलैंड सीरीज के दौरान 11 महीने तक मैदान से बाहर रहने के बाद सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह की एक्शन में वापसी पर टिकी होंगी। स्टार पेसर को तीन मैचों की सीरीज में युवा भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है, जिसमें रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बुमराह की वापसी पर मौसम का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि खेल के दौरान बारिश की पूरी आशंका है। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) शुरू होने वाला है और एक्यूवेदर वेबसाइट की मौसम रिपोर्ट के अनुसार खेल की शुरुआत में बारिश होने की 67% संभावना है।