ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए कई सितारे
अभिनेत्री हेमा मालिनी आज 16 अक्टूबर को अपना 75वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। हेमा मालिनी को उनके बेहतरीन डांस और एक्टिंग के लिए जाना जाता है। हेमा मालिनी 70 और 80 के दशक में सिल्वर स्क्रीन की रानी थीं। हालांकि आज भी हेमा की चमकती त्वचा देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। इस उम्र में भी हेमा गजब की खूबसूरत दिखती हैं, मानों उन्होनें अपनी उम्र को रोक रखा हो। इस बात का सबूत उनका हालिया वीडियो भी दे रहा है।
दरअसल हेमा मालिनी के बर्थडे के खास मौके पर उनके लिए शानदार पार्टी होस्ट की गई है, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हो रहे हैं। वहीं इस मौके पर हेमा मालिनी चांद सी खूबसूरत नजर आई। अपने बर्थडे पार्टी में हेमा पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आई। इस पर उन्होंने गले में डायमंड नेकलेस, कानों में इयररिंग कैरी किया था, जिसमें वो बला की खूबसूरतलग रही थीं। उनका चमकता चेहरा, कातिल मुस्कान से लेकर उनकी खूबसूरत आंखों देखकर लोग आज भी उनके दीवाने हो जाते हैं। यही वजह है कि हेमा 75 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। आइए अब एक नजर डालते है हेमा मालिनी के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए सितारों पर ।